हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को कोरोना से 32 लोगों की मौत, 3842 नए मामले आए सामने

हिमाचल में बुधवार को कोरोना से 32 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं. 3,824 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 14 हजार 787 पर जा पहुंचा है.

corona cases in himachal.
हिमाचल में कोरोना

By

Published : May 5, 2021, 9:23 PM IST

Updated : May 5, 2021, 9:40 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक प्रदेश में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि प्रदेश में कोरोना के 3842 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी 25,902 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

1,480 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,842नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 14 हजार 787 पर जा पहुंचा है. बुधवारको 1,480लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,679 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 87 हजार 151 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 15,71,240 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल15,71,240 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,46,837 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 9,616 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिला मामले
बिलासपुर 266
चंबा 166
हमीरपुर 140
कांगड़ा 1292
किन्नौर 78
कुल्लू 120
लाहौल और स्पीति 35
मंडी 133
शिमला 378
सिरमौर 416
सोलन 683
उना 135
कुल 3,842

बता दें कि बुधवारको कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1292 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 35 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में 12 संक्रमितों की मौत हुई है.

एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल कोरोना पॉजिटिव

ठियोग उपमंडल के एसडीएम सौरभ जस्सल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एसडीएम सौरभ जस्सल के अलावा एसडीएम कार्यालय ठियोग के 3 अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसडीएम सौरभ जस्सल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम कार्यालय ठियोग के बाकी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट भी करवाए गए हैं. एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक हफ्ते के लिए फिलहाल एसडीएम कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

इसके अलावा कुमारसैन तहसील में बुधवार को कोविड के 08 नए मामले आए हैं. इनमें 37 सैंपल रेट के माध्यम से लिए गए थे और 10 लोगों के आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट करवाए गए थे. इनमें से 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

यहां आए नए मामले

जिले में नए मामलों में 10 संजोली, 9 न्यू शिमला, 6 छोटा शिमला, 2 कसुम्पटी, 1 महली, 5 पंथाघाटी, 3 विकासनगर, 3 देवनगर, 1 नाभा, 5 खलिनी, धामी 1, 2 समरहिल, 1 कनलोग, 1 संगटी, 4 कैथू, 2 चौड़ा मैदान, 1 यूएस क्लब, 1 लोअर बाज़ार, 2 मॉलरोड, 2 घोड़ाचोकी, 3 जाखू, 5 लालपानी, 3 घनाहट्टी, 2 बेमलोई, 2 शोघी, बेवलिया 1, 3 कृष्णनगर, 1 मुंडाघाट, 4 टूटीकंडी, 1 ताराहॉल, 6 रेलवे कॉलोनी, 1 सदर, 2 ढली, 6 टूटू, 28 आईजीएमसी, 14 डीडीयू, 1 महली, 1 मल्याणा, 1 नवभहार, 1 भराड़ी,ढली 1, संकटमोचन 1, 1 ठेयोग, 4 मिलिट्री अस्पताल, रामपुर 33, मतियाना 17, मशोबरा 3, टिक्कर 10, ननखड़ी 1, जुब्बल कोटखाई 25, रोहड़ू 11, नेरवा 12, चिड़गाओ 1, 5 सोलन, 2 चम्बा, 3 सिरमौर और 4 मामला मंडी से पॉजिटिव आया है. जिले में 5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमित शव का करवाया अंतिम संस्कार

मंडी शहर में थनेहडा मोहल्ला में 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई और उसके अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदार व पड़ोसी कोई भी आगे नहीं आया. ऐसे में मृतक के अंतम संस्कार के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी संभाली.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मृतक के बेटे के साथ मिलकर कंधा दिया. साथ ही श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार भी करवाया. विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक गौरव अत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. मंडी शहर के थनेहडा मोहल्ला से कोरोना संक्रमित मृतक के बेटे का अंतिम संस्कार के लिए फोन आया था. इसके बाद विद्यार्थी परिषद के 4 कार्यकर्ता तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से पीटीईटी लेकर उनके घर पहुंचे और मृतक के बेटे के साथ श्मशान घाट ले जाकर मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया.

ये भी पढ़ें:7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 31 मई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

Last Updated : May 5, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details