हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19 Vaccination: हिमाचल में 31 प्रतिशत लोगों का हुआ वैक्सीनेशन, देशभर में सबसे आगे - himachal pradesh news

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पात्र आयु वर्ग के लोेगों का टीकाकरण करने में देश भर में सर्वोच्च स्थान पर है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैं.

31 percent people got vaccinated in Himachal, हिमाचल में 31 प्रतिशत लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
concept image

By

Published : May 15, 2021, 8:19 PM IST

शिमला: हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन के लिए 55,23000 लोग पात्र हैं. जिनमें से 16,97,128 लोगों का टीकाकरण कर राज्य ने 31 प्रतिशत व्यक्तियों को कवर कर लिया है. विभिन्न राज्यों के आकड़ों के अनुसार टीकाकरण की प्रगति में छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है, जिसने पात्र जनसंख्या का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर किया है.

इस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पात्र आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में देश भर में सर्वोच्च स्थान पर है. उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की 81 हजार 996 पहली डोज और 68 हजार 686 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं. अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को 54,025 पहली डोज और 41419 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पात्र आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली 15,61,107 डोज और 3,15,661 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पात्र लोगों को अभी तक कोरोना वैक्सीन की 16,97128 पहली डोज और 4,25,766 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण में यह प्रगति प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही संभव हो पाई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ, समय-समय पर उठाए गए प्रभावी कदमों के कारण ही हिमाचल प्रदेश देशभर में सर्वोच्च स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा: RSS के स्वयंसेवक ने कोविड-19 से निपटने के लिए दी करीब 83 लाख रुपये की दवाईयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details