शिमला: रविवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले आए. इनमें सोलन जिला में सबसे अधिक 10 मामले पॉजिटिव मिले. जिला सोलन में बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते अब हिमाचल में एक्टिव कोरोना मामलों के हिसाब से सोलन जिला सबसे आगे है.
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे तक के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोलन में 84 एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं. वहीं, अगर प्रदेश भर के आंकड़ों की बात करें तो, हिमाचल में रविवार देर रात नौ बजे तक एक्टिव केस 273 हो गए हैं. वहीं, हिमाचल में रविवार को 21 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
31 नए मामलों के साथ प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,213 तक पहुंच गई है. अब तक प्रदेश में 1,00,315 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं.
रविवार को सोलन में 10, कांगड़ा 6, सिरमौर में 4, शिमला में 4, ऊना 3, चंबा 2, बिलासपुर 1 और मंडी में एक मामला सामने आया. इस महामारी से सूबे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज इलाज के लिए बाहरी राज्यों के लिए गए.
सोलन जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
एक्टिव मामलों में टाप पर चल रहे सोलन जिला में में बीते तीन दिनों में लगातार 51 मामले आने के बाद अब प्रशासन सख्त हो चुका है. जिला में पुलिस के दो जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन पुलिस लाइन को सील किया है.
इसी तरह ईएसआई अस्पताल परवाणु में डॉक्टर समेत कोरोना के तीन मामले आने के बाद अस्पताल को भी सील किया गया है. यही नहीं, प्रशासन ने एहतियातन डीसी ऑफिस सोलन में लाइसेंस ब्रांच को भी बंद किया है.
सेना और पुलिस के जवान भी कोरोना की चपेट में आए
बीते तीन हफ्तों में आम जनता के अलावा सेना और पुलिस के जवान भी कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले किन्नौर और रामपुर में सामने आए हैं. जिला किन्नौर में अब तक 35 कोरोना मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 28 कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. इसमें से तीन लोग निचार एक रिकांगपिओ, आईटीबीपी के 22 जवान, एक पुलिस जवान व एक जंगी समीप ट्रांसमिशन कंपनी का कर्मचारी व दो अन्य लोग शामिल हैं.
कुल कोरोना मामलों में कांगड़ा और हमीरपुर सबसे ऊपर
इसके अलावा हिमाचल में अब तक कोरोना से सबेस ज्यादा प्रभावित होने वाले जिले कांगड़ा और हमीरपुर हैं. कांगड़ा में 309 और हमीरपुर में 272 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से कांगड़ा में 42 और हमीरपुर में 35 कोरोना संक्रमितों के मरीजों के इलाज किया जा रहा है.
जनजातीय इलाकों में भी दस्तक दे चुका कोरोना
हिमाचल के लिए चिंता की बात यह है कि कोरोना प्रदेश के जनजातीय इलाकों पांगी, भरमौर, किन्नौर और स्पीति में भी दस्तक दे चुका है. हालांकि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के कारण लगातार कोरोना संक्रमितों और नियमों का उल्लघंन करने वालों पर नजर रखी जा रही है.
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश इस समय कोरोना से ही नहीं आत्महत्या, साइबर क्राइम और नशा तस्करों से भी लड़ाई लड़ रहा है. हिमाचल बीते एक साल से ज्यादा लोग इस कोरोना काल में आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं, जैसे इस कोरोना काल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ा है, इंटरनेट पर पैसे ऐंठने वाले शातिर भी सक्रिय हो गए हैं.
शिक्षक वर्ग को भी मिली कोरोना वारियर की जिम्मेदारी
वहीं, अब चंबा जिला प्रशासन ने शिक्षक वर्ग को भी अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके लिए प्रशासन ने विभिन्न सीनीयर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के प्रधानाचार्यों व मुख्य अध्यापकों को नोडल अधिकारी बनाकर उनके स्कूलों मे तैनात अध्यापकों व प्राध्यापकों को जागरूकता व निगरानी टीमों का गठन किया है.
पढ़ें:यूपी से आए पेंटरों को गौशाला में किया क्वारंटाइन, बिना बिजली पानी रहने को मजबूर