शिमला: कोविड के दौर में अस्पतालों में अब स्टाफ की कमी नहीं रहेगी. पिछले एक साल से लंबित स्टाफ नर्स की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी सहित टांडा मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी अस्पतालों को 306 स्टाफ नर्स मिली हैं.
इसमें अकेले आईजीएमसी को ही 100 से ज्यादा स्टाफ नर्स मिली हैं. पिछले करीब 1 साल से स्टाफ नर्स की परीक्षा का परिणाम लटका हुआ था. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर की ओर से 2019 में स्टाफ नर्स के करीब 714 पद भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से परीक्षा करवाई गई थी. जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है.