PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से भूस्खलन रहे हैं. जिसके चलते सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. बीते दिनों से हो रही बारिश से करीब 301 सड़कें बंद हो गई हैं. लोक निर्माण विभाग इन सड़कों को खोलने का काम कर रहा है. लोक निर्माण विभाग ने इनको खोलने के लिए करीब 390 मशीनें लगाई हुई हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रशासन युद्ध स्तर पर सड़कों को खोलने का काम कर रहा है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुल 301 सड़कें बंद हुई हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा 51 सड़कें मंडी में बंद हुई हैं, इसके बाद पालमपुर में 40 सड़कें बंद हुई हैं. चंबा के डलहौजी में 23 सड़कें बंद हुई हैं. जिनको खोलने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त मशीनरी तैनात की हैं. राज्य में करीब 390 मशीनें तैनात की गई हैं, जिनमें 196 जेसीबी हैं. लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि बंद हुई 301 सड़कों में 180 सड़कों को शाम तक बहाल कर दिया जाएगा. 16 सड़कों को कल तक बहाल कर दिया जाएगा, जबकि बाकी 106 सड़कों को भी एक दो दिन में बहाल किया जाएगा.
'शिकायतों के लिए नंबर जारी करेगा विभाग': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ने कहा कि प्रदेश में सड़कों के बारे में शिकायत और अन्य फीडबैक देने के लिए जल्द ही एक नंबर जारी कर दिया जाएगा. इस पर लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे. इस नंबर पर व्हाट्सएप सुविधा भी होगी. इस तरह लोग व्हाट्स एप पर भी शिकायत और रोड की तस्वीरें भी भेज सकेंगे. उन्होंने कहा कि विभाग इन शिकायतों पर कार्रवाई करेगा.
लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. अब तक बारिश से सड़कों को करीब 27.50 करोड़ का नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश का असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है. लोगों को कम से कम परेशानी हो और यातायात सुचारू हो, इसके लिए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ठियोग में एनएच के गिरने वाली जगह पर बैली ब्रिज को तैयार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसको रिकॉर्ड छह दिन में तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुल के नजदीक बनी कॉलोनी का सीवरेज सीधा सड़क पर आ रहा था इसी वजह से सड़क का डंगा बैठ गया और यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-Chandigarh Manali NH Restored: 22 घंटे बाद एकतरफा बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली NH, मलबा हटाने का काम जारी