शिमलाः हिमाचल प्रदेश के विद्यालयों में मिड-डे मील का काम करने वाले सहायकों के मानदेय में 300 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सहायक के पद पर तैनात इन कर्मियों को 1 अप्रैल, 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों में जल्द से जल्द इसे लागू करने की बात कही गई है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इसकी प्रति सभी उप-निदेशकों और ब्लॉक अधिकारियों को प्रेषित की गई हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 जून, 2021 को इनके मानदेय में बढ़ोतरी की थी.