हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में तीसरी आंख का पहरा, शिमला शहर पर अब रहेगी CCTV की नजर - शिमला न्यूज

स्मार्ट सिटी के तहत शिमला में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम शिमला जगहों का चयन भी कर रहा है. इन कैमरों का कंट्रोल सचिवालय में बनाया जाएगा, जहां से शहर भर में नजर रखी जा सकेगी.

300 CCTV to be installed in shimla
शिमला में 300 cctv कैमरे

By

Published : Feb 15, 2020, 6:14 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए नगर निगम शिमला जगहों का चयन भी कर रहा है. इन कैमरों का कंट्रोल सचिवालय में बनाया जाएगा, जहां से शहर भर में नजर रखी जा सकेगी.

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में कैमरों की व्यवस्था के लिए 71 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी. वहीं, शहर में पुलिस विभाग सड़कों पर यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पार्षदों और पुलिस विभाग से भी सुझाव मांगे गए हैं. जिसके बाद ही शहर में चौक और वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस संबंध में आईटी विभाग ने प्रपोजल भी तैयार कर ली है. साथ ही सचिवालय में इसका कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

ये भी पढे़ंःस्पीति की पहाड़ियों में दिखे बर्फानी तेंदुए, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

बता दें कि शहर में गाड़ियों के चोरी के साथ-साथ घरों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शिमला के लोग भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब नगर निगम शिमला ने शहर की विभिन्न जगहों पर कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है.

हालांकि पुलिस विभाग ने शहर में माल रोड, रिज मैदान, डीसी ऑफिस के पास कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इसमें से अधिकतर कैमरे खराब पड़े हैं. ऐसे में अब नगर निगम कैमरे लगाएगा और इसकी देखरेख भी करेगा.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details