हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन में नहीं आ रहे यात्री, ऑक्यूपेंसी सिर्फ 30 फीसदी

By

Published : May 28, 2021, 6:25 PM IST

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर केवल एक ही ट्रेन चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में भी नाममात्र के यात्री सफर कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में 30 फीसदी यात्री आ रहे हैं. स्टेशन पर यात्रियों के आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट चेक करने के बाद ही इन यात्रियों को आगे भेजा जाता है.

the-only-train-running-on-the-kalka-shimla-heritage-track-in-shimla
the-only-train-running-on-the-kalka-shimla-heritage-track-in-shimla

शिमलाःकोरोना की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर के साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के बीच प्रदेश भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है. यातायात की सुविधा के लिए केवल ट्रेन ही चल रही है, लेकिन शिमला-कालका रेल ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन में भी यात्री सफर नहीं कर रहे हैं. 188 यात्रियों की क्षमता वाली ट्रेन में रोजाना केवल 15 से 20 यात्री ही आ रहे हैं.

ट्रेन में केवल 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर केवल एक ही ट्रेन चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में भी नाममात्र के यात्री सफर कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में 30 फीसदी यात्री आ रहे हैं. स्टेशन पर यात्रियों के आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट चेक करने के बाद ही इन यात्रियों को आगे भेजा जाता है.

वीडियो...

शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संख्या 04529 और 04530 चल रही है. इससे पहले शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर 5 ट्रेन चलती थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से यात्रियों की आमद में गिरावट आई. इसके बाद अब केवल एक ही ट्रेन चल रही है. इस ट्रेन में भी यात्री नहीं आ रहे हैं.

शिमला पहुंचते ही सैनिटाइज होती है ट्रेन

कालका शिमला स्पेशल ट्रेन में भले ही यात्रियों की संख्या कम हो, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. ट्रेन की रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेल को अंदर और बाहर से सैनिटाइज किया जाता है.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल की पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कराया गया था भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details