हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के 3 गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित, केंद्र सरकार से मिलेंगे 20 लाख - ईटीवी भारत

इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवों को चयनित किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव और ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है.

उपायुक्त गोपाल चन्द व अन्य अधिकारी

By

Published : Nov 6, 2019, 11:42 PM IST

किन्नौर: जिले के तीन गांव प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना चरण दो के तहत चयनित किए गये हैं. यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने बुधवार को प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

उपायुक्त गोपाल चन्द बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए इस योजना के दूसरे चरण में जिले के तीन गांवों को चयनित किया गया है. जिसमें ग्राम पंचायत चगांव का धार्मालिंग, ग्राम पंचायत काफनू का काफनू गांव और ग्राम पंचायत पोण्डा का कगोंस गांव शामिल है.

उपायुक्त गोपाल चन्द व अन्य अधिकारी

उन्होंने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद इन गांवों के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये की राशि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत हर वर्ष दो गांव चयनित किए जाते हैं और जिले में अब तक इस योजना के तहत 8 गांव चयनित किए गये हैं. प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक चयनित गांव को 10-10 लाख स्वीकृत किए और सरकार द्वारा 80 लाख रूपये स्वीकृत किए गये हैं.

ये भी पढ़ें- CM जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल होंगे PM मोदी, धर्मशाला में लगेगा इनवेस्टर्स का मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details