शिमला जिले की खराहन पंचायत में गिरा 3 मंजिला मकान रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा. वहीं, शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र में भी नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले दो घर यहां पर पूरी तरह से गिर कर नष्ट हो चुके हैं. वहीं, आज एक बार फिर से गुरुवार को 1 बजे के करीब यहां पर एक और घर गिर कर नष्ट हुआ है.
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि यह घर संजीव कुमार निवासी खराहन तहसील ननखड़ी जिला शिमला का तीन मंजिला घर गिर गया है. जिससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके साथ 3 और घर हैं जो गिरने वाले हैं. इसके अलावा यहां पर इनसे 6 घरों को खतरा बना हुआ है जो खाली करवा कर रख दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जो 3 बिल्डिंग गिरने वाली है यदि प्रशासन उन्हें समय रहते तुड़वा कर नष्ट कर दे तो अन्य मकानों को खतरा कम हो सकता है. यदि यह बिल्डिंग गिर जाती है तो इनसे अन्य मकान भी डैमेज हो सकते हैं.
पंचायत प्रधान खराहन रूमीला ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खराहन बाजार में कई घरों को खतरा बना हुआ था. यहां पर यह घर खाली करवा दिए गए थे. बीती रात यहां पर भारी बारिश होने से आज यह घर गिर चुका है. वहीं, प्रधान ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मौके का मुआयना करें और प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करने का प्रयास करें.
प्रधान ने बताया कि जब से बारिश क्षेत्र में हो रही है तब से ग्राम पंचायत को भारी नुकसान हो रहा है. कहीं बागवानों के बगीचे नष्ट हो रहे हैं तो कहीं घरों को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में कई लोग बेघर भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसी दुखद घटनाएं पहले कभी सामने नहीं आई थी. इस साल इस तरह की घटनाएं भारी बरसात होने के कारण सामने आ रही हैं. ऐसे में लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है और कहीं जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें-ननखड़ी के पुनन गांव में 3 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह हुआ धराशाई, कोई जानी नुकसान नहीं