मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू. लाहौल स्पीति: हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है. DA (महंगाई भत्ते) का इंतजार कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए अब खुशखबरी है. लाहौल स्पीति के काजा में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और पेंशनरों के DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके बाद मौजूदा समय में कर्मचारियों को मिल रहे 31 प्रतिशत DA को बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है.
हालांकि अभी डीए की 4 फीसदी किस्त जुलाई 2022 और 4 फीसदी किस्त जनवरी 2023 की देय है. केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 की डीए किस्त देने की घोषणा पहले ही कर दी है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है. इसके विपरीत मुख्यमंत्री द्वारा की डीए की घोषणा के साथ हिमाचल में डीए 34 फीसदी हुआ है. इसके बाद अभी भी कर्मचारियों की 8 फीसदी डीए की किस्त देय है.
काजा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के विकास में कर्मचारियों और पेंशनरों का बहुत बड़ा योगदान है. पूर्व सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए नहीं दिया. लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इससे प्रदेश के दो लाख 15 हजार कर्मचारियों और एक लाख 90 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा. तीन फीसदी डीए देने से सरकारी कोष पर लगभग 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा.
कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे इंतजार:डीए की किस्त का हिमाचल के करीब ढाई लाख कर्मचारी और करीब पौने दो लाख पेंशनर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हालांकि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को सता में आए हुए अभी चार माह ही हुए हैं और अगर देखा जाए तो इस सरकार के समय जनवरी 2023 की डीए देय है. जबकि जनवरी 2022 की 3 फीसदी और जुलाई 2022 की 4 फीसदी डीए की किस्त पूर्व की जयराम सरकार के समय की पेंडिंग है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सरकार भी पूर्व की जयराम सरकार पर कर्मचारियों की देनदारियां रखने के आरोप कई बार लगा चुके हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते रहे हैं कि कर्मचारियों की करीब 11,000 करोड़ की देनदारियां पूर्व जयराम सरकार ने उनकी सरकार पर छोड़ रखी है. डीए के तौर पर भी करीब 900 करोड़ की देनदारियां पूर्व सरकार के समय की है.
संशोधित वेतनमान के एरियर के लिए अभी करना होगा इंतजार:हिमाचल में कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान का एरियर भी पेंडिंग पड़ा है. हिमाचल में कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान 2022 को जारी किया गया था, जबकि यह 2016 से लागू है. इस तरह कर्मचारियों को साल 2016 से लेकर साल 2022 तक का पेंडिंग हैं. हालांकि पूर्व की जयराम सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 हजार रुपए तक एरियर का एकमुश्त भुगतान और बाकी कर्मचारियों को 50 हजार रुपए एरियर दिया था, लेकिन अभी भी कर्मचारियों का ढाई से तीन लाख का एरियर देय है. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले ही संशोधित वेतनमान का एरियर अभी जारी करने में असमर्थता जता चुके हैं. उनका कहना है कि ओल्ड पेंशन अभी कर्मचारियों को दिया गया है और हिमाचल की वित्तीय हालात भी सही नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को एरियर के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
लाहौल-स्पीति की हर महिला को मिलेंगे 1500 रुपये:राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 1 जून से दूसरे चरण में स्पीति घाटी की सभी महिलाओं (18 वर्ष से ऊपर) को 1500 रुपए प्रति माह की पेंशन देने का ऐलान भी किया है. महिलाओं को यह पेंशन उम्र भर मिलेगी.
ये भी पढे़ं:MC Election 2023: शिमला नगर निगम पर कांग्रेस का रहा दबदबा, भाजपा मात्र एक बार हुई यहां काबिज, अबकी बार कांग्रेस को सरकार का साथ