हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुन्नी में कोरोना के 3 नए मामले आए सामने, 14 जून को गुरुग्राम से लौटे थे तीनों व्यक्ति - सुन्नी में कोरोना के मामले

मंगलवार को शिमला की सुन्नी तहसील में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. यह तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज 14 जून को गुरुग्राम से लौटे थे.

corona cases
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 23, 2020, 10:23 PM IST

शिमला:पूरे प्रदेश के साथ-साथ राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को शिमला की सुन्नी तहसील में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज 14 जून को गुरुग्राम से लौटे थे. एक ही परिवार के तीन सदस्यों में मां, बेटा और महिला के भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह तीनों व्यक्ति सुन्नी में संस्थागत क्वारंटाइन थे.

मंगलवार को आइजीएमसी में इनके सैंपल की जांच की गई, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सुन्नी में यह कोरोना का पहला मामला सामने आया है. इससे पहले सुन्नी इलाके में कोरोना के कोई मामला नहीं था. मामले आने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया है. शिमला में अब तक कोरोना के 36 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 20 मामले एक्टिव हैं, जबकि 13 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं, प्रदेश में 775 मामले हो गए हैं, जिसमें 324 एक्टिव मरीज हैं.

शिमला में बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों मे भी डर का माहौल है. लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं और जरूरी काम के लिए कहीं आ-जा रहे है. प्रदेश में बाहरी राज्यों से फंसे हुए लोगों के वापिस आने से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच भी की जा रही है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें-जन्मदिन पर भावुक हुए वीरभद्र सिंह, बोले: पहले बीमार था अब मां भीमाकाली के आशीर्वाद से ठीक हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details