शिमला:पूरे प्रदेश के साथ-साथ राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को शिमला की सुन्नी तहसील में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज 14 जून को गुरुग्राम से लौटे थे. एक ही परिवार के तीन सदस्यों में मां, बेटा और महिला के भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह तीनों व्यक्ति सुन्नी में संस्थागत क्वारंटाइन थे.
मंगलवार को आइजीएमसी में इनके सैंपल की जांच की गई, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सुन्नी में यह कोरोना का पहला मामला सामने आया है. इससे पहले सुन्नी इलाके में कोरोना के कोई मामला नहीं था. मामले आने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया है. शिमला में अब तक कोरोना के 36 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 20 मामले एक्टिव हैं, जबकि 13 मरीज ठीक हो गए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं, प्रदेश में 775 मामले हो गए हैं, जिसमें 324 एक्टिव मरीज हैं.