शिमलाः राजधानी के रिज मैदान के पास टक्का बेंच पर बने बुक कैफे की तर्ज पर शहर में नगर निगम 3 और बुक कैफे खोलने जा रहा है. शहर में नए बुक कैफे के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं. पहले चरण में संजोली, छोटा शिमला ओर टूटीकंडी में तीन बुक कैफे खोले जाएंगे.
मेयर कुसुम सदरेट ने कहा कि राजधानी में बुक कैफे स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जाएंगे. जहां लोग खाने-पीने की चीजों के साथ किताबें भी पढ़ सकेंगे. नगर निगम बुक कैफे का निर्माण खुद करेगा, जिसके बाद इन्हें किसी संस्था या फिर निजी हाथों में दिया जाएगा.
नगर निगम महापौर ने कहा कि संजोली में स्थित रीडिंग रूम को ही बुक कैफे में बदला जाएगा. इसके अलावा छोटा शिमला और टूटीकंडी में भी बुक कैफे बनाए जाएंगे जहां खास कर बजुर्ग और बच्चे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा शहर में अन्य जगहों पर भी इस तरफ के बुक कैफे खोलें जाएंगे.
बता दें कि शिमला के टक्का बेंच के पास नगर निगम ने बुक कैफे बनाया है. इस बुक कैफे को पिछले दो सालों से कैदी चला रहे हैं. यहां खाने पीने की चीजों के साथ-साथ लोग बैठकर किताबें भी पढ़ते हैं. कैफे में हर तरह की किताबें हैं. युवा और बजुर्ग यहां पर हर वक्त किताबें पढ़ते हुए दिखते हैं. हालांकि टक्का बेंच के पास बुक कैफे को जेल विभाग से वापिस ले कर नगर निगम निजी हाथों में दे रहा है.
ये भी पढे़ं -NHAI के अधिकारियों पर पर आरोप: 2 होटल कारोबारियों को फायदा देने के लिए उजाड़ दिए 63 आशियाने