शिमला:प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आईजीएमसी शिमला में कोरोना से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है. अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 285 पहुंच गया है.
आईजीएमसी में पहली मौत कार्ट रोड शिमला के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को बीते दिन 23 अक्टूबर को आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. व्यक्ति की तबियत ज्यादा बिगड़ने के चलते आज दोपहर 12.40 पर मौत हो गई.
दूसरी मौत शिमला के धामी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति को 15 अक्टूबर को आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती करवाया गया था, लेकिन आज दोपहर 1 बजे व्यक्ति की मौत हो गई है.
तीसरी मौत सिरमौर नाहन के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस व्यक्ति को 22 अक्टूबर को आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती करवाया गया था. यह व्यक्ति कोरोना के साथ डायबटीज का मरीज भी था.
प्रदेश में कोरोना का आज दोपहर तक एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है. प्रदेश में अभी तक 20040 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. वर्तमान में 2472 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. 17256 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इसमें 22 मरीज ऐसे है जो अपना उपचार करवाने के बाद प्रदेश से बाहर चले गए है.
प्रदेश में अभी तक 361941 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 341569 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1576 संदिग्धों के सैंपल लिए गए है और 332 सैंपलों की रिपोर्ट पिछले कल की पेंङ्क्षडग है. ऐसे में आज शाम तक 1908 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है.