हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कर्फ्यू में अब सिर्फ 3 घंटे मिलेगी छूट

कोरना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में ढील देने के अपने फैसले को बदल दिया है. गुरुवार को जहां लोगों को कर्फ्यू में छह घंटे की ढील दी गई. वहीं, शुक्रवार को इस निर्णय को बदल दिया गया. अब कर्फ्यू में प्रदेश के लोगों को तीन घंटे की ही ढील मिलेगी.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश

By

Published : Mar 27, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 6:14 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में ढील देने के अपने फैसले को बदल दिया है. गुरुवार को जहां लोगों को कर्फ्यू में छह घंटे की ढील दी गई. वहीं, शुक्रवार को इस निर्णय को बदल दिया गया. अब कर्फ्यू में तीन घंटे की ही ढील मिलेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह फैसला लिया है.

पहले सरकार ने सुबह से दोपहर एक बजे तक ढील देने का फैसला लिया था, लेकिन हर तरफ इस फैसले की आलोचना के बाद इसे बदल दिया गया है. बताया जा रहा है ढील देने का समय जिला के डीसी तय करेंगे. सीएम ने प्रदेशवासियों से कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल से टवीट करते हुए लिखा, ''सभी जिलाधीशों से हमने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लिया और तय किया है कि कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए अब रोजाना सिर्फ तीन घंटे की छूट दी जाएगी.''

Last Updated : Mar 27, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details