हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिजली की तार ठीक करते करंट लगने से 3 कर्मचारी घायल, जांच में जुटी पुलिस

तहसील सुन्नी में बिजली के खम्बे पर काम कर रहे 3 कर्मचारियों को करंट लगने से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद तो करीब 2 बजे दिन काम करते समय बिजली विभाग के 3 कर्मचारियों को करंट लग गया. मामला की छानबीन के लिए पुलिस चौकी मशोबरा से मौका पर गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 employees injured
करंट लगने से 3 कर्मचारी घायल

By

Published : Dec 21, 2020, 6:17 PM IST

शिमला: राजधानी के तहसील सुन्नी में बिजली के खम्बे पर काम कर रहे कर्मचारियों को करंट लगने का मामला सामने आया है. घटना में 3 कर्मचारी घायल हो गए है. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग सुन्नी सेक्शन के एसडीओ योगेश व जेई जगदीश सहित 12 व्यक्ति नौटीखड्ड गुम्मा (गौसु) स्थान पर सुबह से एचटी लाइन की मुरम्मत व सीटीओ मीटर लगा रहे थे. सोमवार दोपहर बाद तो करीब 2 बजे दिन काम करते समय बिजली विभाग के 3 कर्मचारियों को करंट लग गया.

एसपी ने की मामले की पुष्टि

फोरमैन चेत राम भी पोल के साथ चैनल पर गिर गया. वेलदार पंकज के कपड़ों में आग लगने से चमड़ी जल गई है और वेलदार नीम चंद को पीठ में चोटें लगी हैं. हादसा होने के बाद तीनों व्यक्तियों को मौका से इलाज के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. मामला की छानबीन के लिए पुलिस चौकी मशोबरा से मौका पर गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने मामले की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में गिरा कोरोना का ग्राफ, हिम सुरक्षा अभियान से भी मिली मदद: अमिताभ अवस्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details