हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूर हैं तीनों कोरोना पॉजिटिव, 18 मार्च को रोजगार की तलाश में आए थे हिमाचल

आईजीएमसी में शुक्रवार को 54 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें से 7 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्राथमिक जांच में यह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और रविवार सुबह मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में दखिल किया गया है. यह लोग 18 मार्च को हिमाचल में रोजगार की तलाश में आए थे.

Corona positive in himachal
18 मार्च को रोजगार के लिए हिमाचल 3 कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Apr 5, 2020, 5:55 PM IST

शिमला:आईजीएमसी में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से हड़कंप मच गया है. आईजीएमसी में शुक्रवार को 54 सैंपल की जांच में 7 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

आईजीएमसी के डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और रविवार सुबह मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में दखिल किया गया है. यह तीनों प्रवासी मजदूर हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि यह लोग मरकज में शामिल हुए थे, लेकिन भीड़ होने के कारण इन्हें जगह नहीं मिली थी. यह मजदूर गाजियाबाद के रहने वाले हैं और 18 मार्च को हिमाचल में रोजगार की तलाश में आए थे. इसके साथ ही जिस मस्जिद में यह लोग शामिल हुए थे, वहां के लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि शुक्रवार को 54 सैंपल में से 7 पॉजिटिव आए है,जिसमे 4 लोग पीजीआई में दम तोड़ने वाली महिला बद्दी निवासी के परिजन थे और वह पहले ही दिल्ली जा चुके है.

वहीं, अन्य 3 मरीज बिल्कुल स्वस्थ थे. इनमें ऐसे कोई लक्षण नही थे, लेकिन संदेह के तौर पर सैंपल टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए है.

ये भी पढ़ें:'जमातियों' को डीजीपी का अल्टीमेटम, 5 बजे तक पहचान बताओ वरना दर्ज होगा हत्या की कोशिश का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details