शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को दूसरा दिन था. भाजपा के जहां 12 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, वहीं, सोमवार को कांग्रेस के केवल 3 उम्मीदवार ही नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. सांगटी वार्ड से कुलदीप ठाकुर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे, मज्याठ वार्ड से सुनीता ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं, पंथाघाटी से कुसुम चौहान ने अपना नामांकन पत्र भरा. हालांकि मंगलवार को नामांकन का आखरी दिन है. ऐसे में अन्य उम्मीदवार मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे.
सांगटी वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप ठाकुर ने जीत का दावा किया और कहा कि सांगटी वार्ड से आज नामांकन भरा है. वह पूर्व में दो बार पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और उनके पास 10 साल का अनुभव है. जिसके आधार पर वह क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करेंगे और सांगटी की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरुर देगी. वहीं, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा पूर्व में नगर निगम में थी लेकिन भाजपा ने कोई ज्यादा काम नहीं किए हैं. स्मार्ट सिटी के तहत केवल कुछ क्षेत्रों में ही काम किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों की अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि सांगटी वार्ड में भी भाजपा के ही पार्षद थे लेकिन यहां पर पूर्व में कोई काम नहीं हुए हैं.