हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 8 वार्डों के उम्मीदवार नहीं हुए हैं घोषित - कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

शिमला नगर निगम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र उपायुक्त कार्यलय में दाखिल करवाया है. सांगटी वार्ड से कुलदीप ठाकुर, मज्याठ वार्ड से सुनीता शर्मा और पंथाघाटी से कुसुम चौहान ने अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, 8 वार्डों पर अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं.

Only 3 Congress candidates filed nominations on Monday in Shimla MC Election 2023
शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

By

Published : Apr 17, 2023, 7:44 PM IST

शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया का सोमवार को दूसरा दिन था. भाजपा के जहां 12 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, वहीं, सोमवार को कांग्रेस के केवल 3 उम्मीदवार ही नामांकन भरने के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. सांगटी वार्ड से कुलदीप ठाकुर अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे, मज्याठ वार्ड से सुनीता ने नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं, पंथाघाटी से कुसुम चौहान ने अपना नामांकन पत्र भरा. हालांकि मंगलवार को नामांकन का आखरी दिन है. ऐसे में अन्य उम्मीदवार मंगलवार को ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करने उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे.

सांगटी वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप ठाकुर ने जीत का दावा किया और कहा कि सांगटी वार्ड से आज नामांकन भरा है. वह पूर्व में दो बार पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और उनके पास 10 साल का अनुभव है. जिसके आधार पर वह क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करेंगे और सांगटी की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरुर देगी. वहीं, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा पूर्व में नगर निगम में थी लेकिन भाजपा ने कोई ज्यादा काम नहीं किए हैं. स्मार्ट सिटी के तहत केवल कुछ क्षेत्रों में ही काम किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों की अनदेखी की गई है. उन्होंने कहा कि सांगटी वार्ड में भी भाजपा के ही पार्षद थे लेकिन यहां पर पूर्व में कोई काम नहीं हुए हैं.

वहीं, मज्याठ वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता शर्मा ने कहा कि उनके पति दिवाकर पहले इस वार्ड से पार्षद थे और बीते 5 सालों में उन्होंने इस क्षेत्र का काफी विकास किया है और कई कार्य किए गए हैं. लेकिन कुछ काम रह गए हैं. क्षेत्र में सीवरेज सड़कों और एंबुलेंस रोड नहीं बन पाई है. ऐसे में अब इन कार्यों को पूरा करेंगे और इन्हीं मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जा रही हैं.

बता दें कि कांग्रेस द्वारा अभी तक 26 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. अभी तक 8 उम्मीदवारों को कांग्रेस फाइनल नहीं कर पाई है. मंगलवार को नामंकन का अंतिम दिन है ऐसे में आज शाम तक 8 वार्डों के उम्मीदवारों की कांग्रेस घोषणा कर सकती है। जबकि आज कांग्रेस के सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने ही अपना नामंकन पत्र उपायुक्त कार्यलय में जा कर भरा.

ये भी पढ़ें:भाजपा जीतेगी नगर निगम चुनाव, कांग्रेस सरकार घबराई, गैर कानूनी तरीके से बनाए वोट और रोस्टर: सुरेश भारद्वाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details