शिमला: प्रदेश में अब मानसून रफ्तार पकड़ने लगा है. शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला में दोपहर बाद करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में भी कमी आई है.
वहीं, बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन होने से कई सड़कें बंद हुई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. बारिश के कारण प्रदेश में शुक्रवार को 291 सड़के अवरुद्ध हुई हैं. सबसे ज्यादा 210 सड़के मंडी जोन में प्रभावित हुई हैं.
इसके अलावा शिमला जोन में 51, कांगड़ा 18 हमीरपुर में 12 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही. हालांकि देर शाम तक 222 सड़कें आवाजाही के लिए खोल दी गई हैं, लेकिन अन्य सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग को अब तक 18724,70 लाख नुक्सान हुआ है.