हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर नगर परिषद के चुनाव: 28 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 30 दिसंबर के दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह - Rampur city council election

रामपुर नगर परिषद चुनाव के लिए रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों के लिए 28 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं, जिसमें 14 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल है. 29 दिसंबर को स्क्रूटनी की जाएगी और 30 को राशियों के लिए चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. इसके बाद 10 जनवरी को नगर परिषद के चुनाव होंगे.

candidates file nomination in rampur.
रामपुर में नगर परिषद के चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

By

Published : Dec 28, 2020, 9:38 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 10:20 PM IST

रामपुर बुशहर: नगर परिषद रामपुर के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया. रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों के लिए 28 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं. जिसमें 14 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल है.

नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के लिए अंकिता, प्रदीप व निर्मदास, वार्ड नंबर दो के लिए विशेषर लाल, नरेंद्र कुमार, वार्ड 3 के लिए शशिकांता, सुमन घागटा व प्रीति ने नामांकन दाखिल किया. नंबर 4 वार्ड के लिए उषा गुप्ता, नीलम गुप्ता, स्वाति बंसल व जय गोयल ने नामांकन दाखिल किया. नंबर पांच वार्ड के लिए रीता बादल, रोहितशर मेहता , श्याम मेहता व शेष राम मेहता वार्ड ने पर्चा भरा. वार्ड नंबर 6 के लिए कांता देवी व उमा देवी ने पर्चा दाखिल किया. वार्ड नंबर 7 के लिए गोविंद राम कुमार व अरुण कुमार ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड नंबर के लिए 8 प्रताप गुप्ता, अश्विनी नेगी, संजय मेहता व सुरेश शर्मा ने नामांकन भरा. वार्ड नंबर 9 इस बार पहली बार एसटी महिला को आरक्षित किया गया है. जिसके लिए सोनम नेगी, मुस्कान व शीला नेगी ने नामांकन भरे हैं.

वीडियो.

30 दिसंबर के दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह

बता दें कि 29 दिसंबर को स्क्रूटनी की जाएगी और 30 को राशियों के लिए चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. इसके बाद 10 जनवरी को नगर परिषद के चुनाव होंगे. जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि रामपुर में कुल 28 प्रत्याशियों ने नगर परिषद के चुनाव के लिए नामांकन दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी के बाद सोलन कांग्रेस ने भी जारी की जिला परिषद उम्मीदवारों की लिस्ट, कई नेताओं की साख दांव पर

Last Updated : Dec 28, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details