रामपुर बुशहर: नगर परिषद रामपुर के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया. रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों के लिए 28 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं. जिसमें 14 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल है.
नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के लिए अंकिता, प्रदीप व निर्मदास, वार्ड नंबर दो के लिए विशेषर लाल, नरेंद्र कुमार, वार्ड 3 के लिए शशिकांता, सुमन घागटा व प्रीति ने नामांकन दाखिल किया. नंबर 4 वार्ड के लिए उषा गुप्ता, नीलम गुप्ता, स्वाति बंसल व जय गोयल ने नामांकन दाखिल किया. नंबर पांच वार्ड के लिए रीता बादल, रोहितशर मेहता , श्याम मेहता व शेष राम मेहता वार्ड ने पर्चा भरा. वार्ड नंबर 6 के लिए कांता देवी व उमा देवी ने पर्चा दाखिल किया. वार्ड नंबर 7 के लिए गोविंद राम कुमार व अरुण कुमार ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड नंबर के लिए 8 प्रताप गुप्ता, अश्विनी नेगी, संजय मेहता व सुरेश शर्मा ने नामांकन भरा. वार्ड नंबर 9 इस बार पहली बार एसटी महिला को आरक्षित किया गया है. जिसके लिए सोनम नेगी, मुस्कान व शीला नेगी ने नामांकन भरे हैं.