हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरसात से हिमाचल में 272 सडकें बंद, 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट - 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

हिमाचल में बारिश का सिलसिला 2 सितंबर तक जारी रहेगा. गुरुवार को बरसात से प्रदेश में 272 सड़कें बंद हो गई, हालांकि लोक निर्माण विभाग ने 179 सड़कों को बहाल करने का दावा किया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

272 roads closed in Himachal
24 घंटों के लिए येलो अलर्ट

By

Published : Aug 27, 2020, 10:27 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने से नदी-नाले ऊफान पर आ गए. वहीं, कई सड़कें भूस्खलन से अवरूद्व हो गई. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 272 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते अवरुद्ध हो गई.

मंडी जोन में सबसे ज्यादा 177 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा कांगड़ा जोन में 49, शिमला जोन में 27, हमीरपुर जोन में 19 सड़कों पर यातायात ठप रहा. लोकनिर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के कार्य में 414 जेसीबी, डोजर व टिप्पर लगाए. देर शाम तक 179 सड़कों को बहाल कर दिया ,जबकि अन्य शुक्रवार तक की जाएगी.

वीडियो

24 घंटे में जोरदार बारिश

बारिश से लोक निर्माण विभाग को 334 करोड़ का नुकसान आंका गया. सबसे ज्यादा 82 करोड़ का नुकसान कांगड़ा जोन में हुआ है. हमीरपुर जोन में 81 करोड़, शिमला जोन में 76 करोड़ और मंडी जोन में 72 करोड़ की क्षति हुई.

मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी बारिश को लेकर चेतवानी जारी की गई है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को शिमला ,मंडी, कुल्लू , सिरमौर ,सोलन, कांगड़ा ,चम्बा में बारिश हुई. आगामी दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details