शिमलाः ब्यूरो पार्लियामेंट्री स्टडीज एंड ट्रेनिंग (BPST) लोकसभा के अंतर्गत इंडियन टेक्नोलॉजी एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 27 देशों के 37 प्रतिनिधी आज हिमाचल विधानसभा पहुंचे.
27 देशों के 37 प्रतिनिधियों ने किया हिमाचल विधानसभा का दौरा, अध्यक्ष ने दी ई-विधान की जानकारी - राजीव बिंदल
ब्यूरो पार्लियामेंट्री स्टडीज एंड ट्रेनिंग (BPST) लोकसभा के अंतर्गत इंडियन टेक्नोलॉजी एंड इकनॉमिक कोऑपरेशन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 27 देशों के 37 प्रतिनिधी आज हिमाचल विधानसभा पहुंचे.
इन प्रतिनिधयों में 7 देशों के 8 संसद के सदस्य भी शामिल हैं. ये प्रतिनिधी विधानसभा के अलावा जुडिशल अकादमी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी व हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का दौरा भी करेंगे. इनमें संसद सदस्यों के अलावा जुडिशल ऑफिसर, जज व लीगल एडवाइजर शामिल हैं.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने सभी प्रतिनिधियों को ई-विधान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा देश की पहली ई-विधान है, जो कि पेपरलेस है. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.