शिमला:18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है. शिमला जिले में भी काफी तादात में लोग वैक्सीन लगाने केंद्रों पर पहुंचे.
2800 में से 2673 युवाओं को लगा टीका
वैक्सीनेशन के पहले दिन कोविन पोर्टल पर पहले ऑनलाइन पंजीकृत 2800 लोगों को बुलाया गया था जिसमें से 2673 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके लिए जिले में 27 स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 31 मई तक कोविड प्रोटोकाॅल के तहत प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा. जिला प्रशासन ने वैक्सीन के पंजीकरण के लिए पंचायतो में भी सुविधा शुरू कर दी है. जिन लोगो के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वह पंचायत में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी से टीकाकरण करवाने की अपील की हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन 2673 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.