हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आचार संहिता के दौरान प्रदेश भर से 2616.50 लीटर शराब बरामद, 1192 व्यक्ति गिरफ्तार - हेरोइन

प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान पुलिस ने  2616.50 लीटर शराब बरामद की है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 28, 2019, 10:56 PM IST

शिमला: प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान पुलिस ने 2616.50 लीटर शराब, बीयर, 0.00931 किलोग्राम हेरोइन और 248 किलोग्राम भांग जब्त की है.

पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के पास 3595 लाइसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए और अब तक प्रदेश में कुल 55,524 हथियार जमा किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त विभिन्न असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित 38 व्यक्तियों की पहचान की गई और अब तक कुल 1192 व्यक्ति पकड़े जा चुके हैं.

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त कुल 104 शिकायतों में से 46 का निपटारा कर दिया गया है और शेष 58 शिकायतें सम्बन्धित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए भेजी गई हें. उन्होंने बताया कि जिलों में भी कुल 57 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 32 का निपटारा किया जा चुका है और शेष 25 शिकायतों में कांगड़ा जिला से 7, मण्डी से 6, शिमला से 1, हमीरपुर से 5, ऊना से 3, बिलासपुर से 1 तथा सोलन जिला से 2 शिकायतें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details