शिमलाःहिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को प्रदेश में 26 नए मामले पॉजिटिव पाए गए. नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 979 पहुंच गई है और कोरोना के 341 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 617 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, बुधवार को कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिला कांगड़ा में अभी तक कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं, हमीरपुर जिला कोरोना संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर है. जिला कांगड़ा में बुधवार को 6 नए मामले आए.
कांगड़ा में अभी तक 278 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जिसमें से 109 एक्टिव केस है. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पहुंच गया है. जिला में 87 एक्टिव केस हैं.
सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामलों में तीसरे औक चौथे नंबर पर ऊना और सोलन हैं. ऊना और सोलन में अब तक 110 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से सोलन में 50 केस और ऊना में 25 केस अभी भी एक्टिव हैं.