हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत, 1189 नए मामले आए सामने - himachal update

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई हैं. बीती रात से लेकर अब तक प्रदेश में 1189 नए मामले आए हैं और सबसे ज्‍यादा 330 मामले जिला कांगड़ा में सामने आए हैं. प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 12 हजार 246 हो गए हैं.

covid tracker himachal pradesh
covid tracker himachal pradesh

By

Published : Apr 23, 2021, 9:53 PM IST

शिमलाःपिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई है और 1189 नए मामले सामने आए हैं. इन 26 मौतों के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 1267 तक पहुंच गया है. कोरोना ने सिरमौर, मंडी व कांगड़ा और ऊना में कहर बरपाया है.

किस जिले में कितनों ने तोड़ा दम

प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 12 हजार 246 हो गए हैं जबकि कुल मामले 84 हजार के पार चले गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीती रात से लेकर अब तक कांगड़ा में 9, शिमला में 6, हमीरपुर में 7 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश में 1189 नए मामले

वीरवार रात से लेकर अब तक प्रदेश में 1189 नए मामले आए हैं. सबसे ज्‍यादा 330 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. इसके अलावा सोलन में 216, मंडी में 127, सिरमौर में 112 और ऊना में 112 मामले सामने आए हैं.

वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के बाद मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील

वहीं, आज वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक वैक्सीन की 13.89 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फेस मास्क का उपयोग, परस्पर दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन और नियमित रूप से हाथ धोना अत्यंत आवश्यक है.

हिमाचल में इनलोगों को निशुल्क टीकाकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में सफलतापूर्वक चल रहा है, जो हमारे वैज्ञानिकों और डाॅक्टरों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वीरवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है.

पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details