शिमला: हिमाचल प्रदेश में साल 2018 से मई 2022 तक 258 जन मंच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिनमें 5 करोड़ 34 लाख 38 हजार 395 रुपए की राशि खर्च की गई है. वहीं जन मंच कार्यक्रम में कुल 45 हजार 726 शिकायतें मिली थी. जिनमें से 43 हजार 821 शिकायतों का निपटारा किया गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में ज्वालाजी के विधायक संजय दत्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से इस बारे प्रश्न पूछा. विधायक संजय रतन ने विधानसभा में यह प्रश्न पूछा कि पूर्व सरकार के द्वारा कितने जन मंच आयोजित किए गए और इन के आयोजन पर कितनी धनराशि व्यय की गई. वहीं, कितनी शिकायतें मिली और अब तक कितनी शिकायतों का निपटारा किया गया.
जवाब में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बिलासपुर में 22 जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें 6447 शिकायतें मिली. इनमें 6359 शिकायतों का निपटारा किया गया और 88 शिकायतें अभी भी लंबित हैं. वहीं, खाने पर 25 लाख 68 हजार 6 रुपये खर्च हुआ और शामियाना सहित अन्य पर 18 लाख 84 हजार 217 रुपए खर्च किए गए. बिलासपुर जिले में 44 लाख 52 हजार 223 रुपए इन जन मंच कार्यक्रम में खर्च किए गए हैं.
चंबा में कुल जन मंच: चंबा जिला की बात करें तो यहां पर 23 जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जन मंच में 5800 शिकायतें मिली और 5468 शिकायतों का निपटारा किया गया. 332 शिकायत अभी भी लंबित है. चंबा जिला में 25 लाख 37 हजार 110 रुपये भोजन पर खर्च किया गया. जबकि शामियाना व अन्य खर्चों पर 13 लाख 87 हजार 914 रुपए खर्च किए गए. चंबा जिला में जन मंच कार्यक्रम में कुल 29 लाख 25 हजार 24 रुपये खर्च किए गए.
हमीरपुर में कुल जन मंच:हमीरपुर जिले में 23 जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें 2390 शिकायतें मिली..2360 शिकायतों का निपटारा किया गया और 30 शिकायतें अभी भी लंबित है. भोजन पर 2371775 रुपए खर्च किए गए और 1656272 रुपए अन्य चीजों पर खर्च किए गए. हमीरपुर जिला में 4028047 रुपए कुल जन मंच कार्यक्रम पर खर्च किए गए.
कांगड़ा में कुल जन मंच: कांगड़ा जिले में 25 जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें 4337 शिकायतें मिली. इनमें 4336 शिकायतों का निपटारा किया गया और 1 शिकायतें लंबित है. भोजन पर 2523098 रुपए खर्च किए गए और शामियाना पर 3226 438 खर्च किए गए. कांगड़ा जिला में 5749536 रुपए कुल कार्यक्रम पर खर्च किए गए.
किन्नौर में कुल जन मंच: किन्नौर जिले में 12 कार्यक्रम आयोजित किए. जिनमें 837 शिकायतें मिली. 783 शिकायतों का निपटारा किया गया और 54 शिकायतें लंबित है. भोजन पर 1412650 रुपए खर्च किए गए और 1148940 रुपए अन्य चीजों पर खर्च किए गए. किन्नौर जिला में कुल 2561590 रुपए जन मंच कार्यक्रम में खर्च किए गए.
कुल्लू में कुल जन मंच: कुल्लू जिले में 23 जन मंच कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिनमें 2015 शिकायतें मिली. 2000 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है और 15 शिकायतें लंबित है. भोजन पर 2216830 खर्च किए गए और 2211879 अन्य चीजों पर खर्च किए गए. कुल्लू जिला में 4428709 कुल कार्यक्रम पर खर्च किए गए.