शिमला:कोरोना संकट के बाद सोमवार से सभी स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में छात्रों ने बस में जाने के लिए बस पास बनवाना शुरू कर दिया है. पहले दिन एचआरटीसी की बसाें में स्कूल पास बनाने के लिए भी छात्राें में उत्साह देखा गया. करीब 250 छात्राें ने पहले दिन बस पास बनाए. ओल्ड बस स्टैंड में लगभग 188 छात्राें ने बस पास बनाए, जबकि संजाैली में करीब 62 छात्राें ने देर शाम तक बस पास बनाए. सुबह के समय पास काउंटराें पर छात्राें की लंबी भीड़ देखी गई.
कई पंचायताें में बस नहीं चलने से बच्चे परेशान
ग्राम पंचायत मूलकोटी में शिमला से धोड़ना चलने वाली यूनिट-2 की दिन की बस बंद चल रही हैं. बस बंद होने की वजह से गांव के लोगों को टैक्सी करके या पैदल ही जाना पड़ता है. स्कूलों और कॉलेजों के खुलने से पढ़ने वाले बच्चों को भी बस नहीं चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.