हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश व भूस्खलन से 25 की मौत, CM जयराम में सड़क बहाली को लेकर सभी DC को दिए निर्देश - Damage of 575 crores due to rain

बारिश से 575 करोड़ का नुकसान हुआ है. 1400 से ज्यादा सैलानी और स्थानीय लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द सड़कों की बहाली सुनिश्चित करें.

CM जयराम में सड़क बहाली को लेकर सभी DC को दिए निर्देश

By

Published : Aug 19, 2019, 2:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में 9 नेशनल हाइवे सहित 887 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं.

बता दें कि बारिश से 575 करोड़ का नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों में 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं 1400 से ज्यादा सैलानी और स्थानीय लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हैं, लेकिन सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार 'अनुच्छेद 370 अच्छा था तो इसे स्थायी क्यों नहीं बनाया?'

हिमाचल में बारिश और भूस्खलन का कहर देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से सड़कों की बहाली करें. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा भी स्पीति में फंसे हैं. इसके अलावा सैलानी भी कुछ जगहों पर फंसे हैं. उनको भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details