हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एंटी ड्रग राइड: चंडीगढ़ से शिमला पहुंचे 25 साइक्लिस्ट, 11 से 58 साल की उम्र के लोग दल में शामिल - cycle ride chandigarh shimla

चंडीगढ़ से 25 साइकलिस्ट शनिवार शाम 6 बजे शिमला पहुंचे. ये साइकलिस्ट चंडीगढ़ सेक्टर 17 से शनिवार सुबह 3:30 पर चले थे. इनका मुख्य उद्देश्य लोगों को साइकिल के इस्तेमाल और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था.

Anti drug cycle ride
Anti drug cycle ride

By

Published : Apr 3, 2021, 10:37 PM IST

शिमला:नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य और साइकिल का इस्तेमाल करने का संदेश देने के लिए चंडीगढ़ से 25 साइक्लिस्ट शनिवार शाम 6 बजे शिमला पहुंचे. ये साइक्लिस्ट चंडीगढ़ सेक्टर-7 से शनिवार सुबह 3:30 पर चले थे. लगभग 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने के बाद 25 साइक्लिस्ट शाम 6 बजे रिज मैदान शिमला पहुंचे गए. इस दल में 11 साल का बच्चा 58 साल की वृद्ध और महिलाएं भी शामिल है.

साइक्लिस्ट विक्रांत ने बताया कि तेज भागदौड़ की जिंदगी में लोग गाड़ियों में सफर कर रहे हैं. वहीं, अधिकतर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नशा छोड़ साइकिल को अपनाय और स्वस्थ रहे. जब वह 100 किलोमीटर साइकिल पर सफर तय कर सकते हैं, तो लोग अपने नजदीक गाड़ियों के बजाए साइकिल पर आसानी से आ जा सकते हैं.

वीडियो.

11 साल का तन्मय भी साइकिल से पहुंचा शिमला

विक्रांत नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए भी यह साइकिल रैली निकाली है. जिससे लोगों को संदेश दिया जा सके कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. वहीं, 11 साल के साइक्लिस्ट तन्मय में बताया कि वह बहुत खुश है कि वह साइकिल पर 100 किलोमीटर का सफर तय कर चंडीगढ़ से शिमला पहुंच पाया है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details