शिमला:नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य और साइकिल का इस्तेमाल करने का संदेश देने के लिए चंडीगढ़ से 25 साइक्लिस्ट शनिवार शाम 6 बजे शिमला पहुंचे. ये साइक्लिस्ट चंडीगढ़ सेक्टर-7 से शनिवार सुबह 3:30 पर चले थे. लगभग 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करने के बाद 25 साइक्लिस्ट शाम 6 बजे रिज मैदान शिमला पहुंचे गए. इस दल में 11 साल का बच्चा 58 साल की वृद्ध और महिलाएं भी शामिल है.
साइक्लिस्ट विक्रांत ने बताया कि तेज भागदौड़ की जिंदगी में लोग गाड़ियों में सफर कर रहे हैं. वहीं, अधिकतर नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नशा छोड़ साइकिल को अपनाय और स्वस्थ रहे. जब वह 100 किलोमीटर साइकिल पर सफर तय कर सकते हैं, तो लोग अपने नजदीक गाड़ियों के बजाए साइकिल पर आसानी से आ जा सकते हैं.