हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'बर्फभारी': पहली बर्फबारी से शिमला में HRTC के 25 रूटों पर बस सेवा प्रभावित - snowfall in himachal

शिमला के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी भी शुरू हो गई है. एचआरटीसी की बसों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है. रोहडू लाईन व चौपाल नेरवा लाइन पर मार्ग बंद होने से निगम के 25 के करीब रूट प्रभावित हो गए.

25 bus routes of HRTC affected after first snowfall in shimla
HRTC

By

Published : Nov 16, 2020, 6:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी भी हो गई है. एचआरटीसी की बसों के पहियों पर ब्रेक लगा दी है. जिला शिमला में रविवार को ही मौसम खराब हो गया था.

वहीं, देर शाम तेज ठंडी हवाओं के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई. ऐसे में अप्पर शिमला के क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरवाट आने से ताजा बर्फबारी के कारण कई मार्ग अवरूध हो गए.

एचआरटीसी निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बर्फबारी के कारण रोहडू लाइन बंद रही. वहीं, चौपाल व नेरवा में भी ताजा हिमपात होने से सडक मार्ग बंद होने से एचआरटीसी के कई रूट प्रभावित हुए. रोहडू लाईन व चौपाल नेरवा लाइन पर मार्ग बंद होने से निगम के 25 के करीब रूट प्रभावित हो गए.

निगम द्वारा रोहडू लाइन पर आईएसबीटी से दो बसें टिक्कर व देवगड़ रूट पर भेजी, लेकिन खड़ापत्थर में बर्फबारी अधिक होने के कारण बसें वापस आ गई और रोहडू नहीं पहुंच पाई. वहीं, चौपाल रूट पर भी निगम की दो बसें वापस आ गई.

वहीं, सोमवार सुबह कुफरी, नारकंडा में हुए ताजा बर्फबारी होने से ठियोग व आस पास के क्षेत्रों को बस सेवा प्रभावित रही. दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई.

पढ़ें:हिमाचल में सरकारी विभाग नहीं चुका रहे बिजली बिल, विभाग ने काटे 1200 क्नेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details