हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में किन्नौर के 4 युवकों से पुलिस ने किया 24.70 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज - किन्नौर के 4 युवकों से चिट्टा बरामद

शिमला जिले के रामपुर बुशहर में पुलिस ने बीती रात टार युवकों से 24.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. चारों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

24 gram chitta recovered from four youths of Kinnaur in Rampur
रामपुर में किन्नौर के 4 युवकों से चिट्टा बरामद

By

Published : Apr 18, 2023, 12:55 PM IST

रामपुर:शिमला जिले के उपमंडल रामपुर बुशहर में चिट्टा नशे के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहै हैं. आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं. बाबजूद इसके नशा कारोबारी बेखौफ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में रामपुर बुशहर में बीती रात जब पुलिस का एक दल गश्त पर था. पेट्रोलिंग के दौरान रात करीब 9.05 बजे पुलिस टीम वन कार्यालय गेट के पास थी. जहां उन्होंने चार लोगों को देखा. चारों युवक कार नंबर HP06A-1876 में सवार थे.

इन लोगों ने जैसे ही पुलिस टीम को वहां पर देखा तो सभी चौंक गए. इसी दौरान पुलिस ने इन चारों को देखा और इनकी तलाशी शूरू की. तालाशी के दौरान चारों युवकों से पुलिस ने 24.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया. मामले की जांच एचसी हुकम चंद आईओ पीपी सिटी रामपुर द्वारा की जा रही है. आरोपियों की पहचान कमल किशोर (38), पुत्र भागी रथ, निवासी गांव सुसरा, जिला किनौर, कुलवंत सिंह (28), पुत्र देवी सिंह, निवासी कल्पा, जिला किन्नौर, वीरेंद्र कुमार (27), पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी कल्पा, जिला किन्नौर, तीरथ राम (34), पुत्र दीवान चंद, निवासी कल्पा, जिला किन्नौर के रुप में हुई है.

खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी मेहाल ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ रामपुर पुलिस का अभियान आगे भी लगाता जारी रहेगा. वहीं, बता दें कि रामपुर बुशहर में बीते कई महीनों से चिट्टा तस्करों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. रामपुर में काफी तादाद में युवाओं को चिट्टे के नशे में संलिप्त पाया गया है और ऐसे में कई युवाओं को पकड़ने में रामपुर पुलिस ने सफलता भी पाई है.

ये भी पढ़ें:रामपुर में चरस के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 साल का कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details