शिमला: राजधानी शिमला के लोअर पंथाघाटी में 23 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक ने लोअर पंथाघाटी से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते में आत्महत्या की है. यह विक्की नामक युवक मूल रूप से छिद्रलावा पुलिस थाना रायवाला देहरादून का रहना वाला था. परिवार के साथ यह शिमला के लोअर पंथाघाटी में रहता था. बताया जा रहा है कि युवक रात के समय घर से निकल गया था. सुबह के समय लोअर पंथाघाटी से जो रास्ता श्मशान घाट के लिए जाता है उस रास्ते में युवक का शव मिला.
सुबह के समय लोगों द्वारा जब शव को देखा तो तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवा दिया है और परिजनों को सौंप दिया है. युवक के साथ उसके माता पिता भी साथ रहते थे. इसने आत्महत्या करने को ऐसा कदम क्यों उठाया है इसका पुलिस पता लगा रही है. यह युवक शिमला में दिहाड़ी मजदूरी करता है. पुलिस मामले को लेकर हरएक पहलू को खंगाल रही है. मामले की जांच जारी है.