शिमला:राजधानी शिमला में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार देर शाम तक जिला शिमला में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 17 रोहड़ू के मजदूर व एक बागवान बताया जा रहा है और तीन मामले शिमला शहर में दर्ज किए गए हैं.
यह तीन मामले सीएम आफिस में आए हैं. बताया जा रहा है कि डिप्टी सेक्टरी के संपर्क में आए थे. वहीं, एक मामला सुन्नी का है, यह मुंबई से आया था और क्वारंटाइन था. इन सबकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके प्राथमिक संपर्कों की पहचान की जा रही है. उप-सचिव के कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है.