हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 22 पुलिस अधिकारियों के तबादले, मोहित चावला होंगे एसपी शिमला

प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा पुलिस फेर बदल किया है. जिसमें कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. सरकार ने छह जिलों के एसपी सहित 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा स्टडी लीव से लौटे एक आईजी के साथ प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है.

22 police officers transferred in Himachal
फाइल फोटो.

By

Published : Aug 22, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 5:05 PM IST

शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार ने एक बार फिर बड़ा पुलिस फेर बदल किया है. जिसमें कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. सरकार ने छह जिलों के एसपी सहित 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा स्टडी लीव से लौटे एक आईजी के साथ प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तैनाती दी गई है.

फोटो.

1. एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी को अब एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर तैनात किया गया है.

2. एनवेणु गोपाल को वहां से बदलकर एडीजीपी सीआईडी तैनात किया गया है.

3. स्टडी लीव से लौटे आईजी दिनेश कुमार को आईजी लॉ एंड आर्डर लगाया गया है.

4. नॉर्दन रेंज के डीआईजी संतोष पटियाल को डीआईजी साइबर क्राइम तैनात किया गया है.

इसके साथ ही सरकार ने छह जिलों के एसपी के भी तबादले किए हैं.

एडीसी गर्वनर मोहित चावला को एसपी शिमला लगाया गया है, जबकि एसपी शिमला के पद पर तैनात ओमापति जम्वाल को विजिलेंस शिमला में तैनात किया गया है.

5. एसपी विजिलेंस धर्मशाला अरूल कुमार को एसपी चंबा लगाया गया है.

6. शालिनी अग्निहोत्री को विजलेंस शिमला से बदलकर एसपी मंडी लगाया गया है.

7. हमीरपुर के एसपी अर्जित सेन को अब एसपी ऊना और वहां पर तैनात के गोकुलचंद्रन को एसपी हमीरपुर तैनात किया गया है.

फोटो.

8. आईपीएस मानव वर्मा को एसडीपीओ नालागढ़ से बदलकर एसपी लाहौल स्पीति लगाया गया है.

9. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को एसपी क्राइम शिमला तैनात किया गया है.

10. एसपी चंबा डॉ. मोनिका को एआईजी पीएचक्यू व एआईजी पीएचक्यू तैनात किया गया है.

11. राहुलनाथ को एसपी विजिलेंस मंडी तैनात किया गया है.

12. एसपी क्राइम रमन कुमार मीणा को एडीसी गवर्नर तैनात किया गया है.

13. एसपी लाहौल स्पिति राजेश धर्माणी को अब एसपी विजिलेंस धर्मशाला लगाया गया है.

14. साक्षी वर्मा को फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना से फोर्थ आईआरबीएन जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है.

15. एएसपी कांगड़ा आकृति को आईआरबीएन बनगढ़ भेजा गया है.

सरकार ने प्रोबेशन पीरियड पूरा करने वाले तीन आईपीएस अधिकारियों को भी तैनाती दी है. अशोक रत्न को एसडीपीओ नूरपुर, सृष्टि पांडे को एसडीपीओ अंब और विवेक को एसडीपीओ नालागढ़ तैनात किया गया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details