शिमला:हिमाचल में बिजली महंगी हो गई है. सभी तरह के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. बिजली बोर्ड के प्रस्ताव पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरें बढ़ाने को मंजूरी दी है. राज्य में 22 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिजली बढ़ाई गई है. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों के लिए 12 पैसे प्रति यूनिट की दर से यह बढ़ोतरी लागू रहेगी. इसके साथ ही राज्य में 125 यूनिट तक उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी जारी रहेगी. नई दरें एक अप्रैल से लागू होगी.
125 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी फ्री:हिमाचल बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट बिजली बढ़ाई गई है. हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नई दरों को मंजूरी दी है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली मिलती रहेगी और 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को कोई बिल नहीं आएगा. पूर्व जयराम ठाकुर की सरकार ने 125 यूनिट तक लोगों को फ्री बिजली देने का फैसला लिया था. कांग्रेस ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने की गारंटी अपने घोषणा पत्र में की थी, लेकिन इसको लागू नहीं किया गया है. हालांकि पूर्व सरकार के समय में दी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली के बदले मौजूदा सरकार बिजली बोर्ड को सब्सिडी देती रहेगी.