हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी: शिमला में सीढ़ियां चढ़ने से मिलेगा छुटकारा, शहर में लगेंगे 22 एस्केलेटर - महापौर कुसुम सदरेट

एस्केलेटर लगाने को लेकर अहमदाबाद से एक्सपर्ट की टीम शिमला पहुंची है जो यहां पर कहां-कहां पर एस्केलेटर लगाने की संभावना है उसका सर्वे कर रही है. शहर में नगर निगम 22 जगहों पर एस्केलेटर लगाने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत लगने वाले एस्केलेटर ओर लिफ्ट पर 212 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 3, 2019, 8:42 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को माल रोड आने के लिए सैकड़ों सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी. शहर में नगर निगम ने एस्केलेटर लगाने की कवायद शुरू कर दी है. एस्केलेटर को लेकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही जगह चिन्हित कर लोअर बाजार से माल रोड आने के लिए एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया भी नगर निगम शुरू करेगा.

एस्केलेटर लगाने को लेकर अहमदाबाद से एक्सपर्ट की टीम शिमला पहुंची है जो यहां पर कहां-कहां पर एस्केलेटर लगाने की संभावना है उसका सर्वे कर रही है. शहर में नगर निगम 22 जगहों पर एस्केलेटर लगाने जा रहा है. स्मार्ट सिटी के तहत लगने वाले एस्केलेटर ओर लिफ्ट पर 212 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

शिमला में सीढ़ियां चढ़ने से मिलेगा छुटकारा

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में एस्केलेटर लगाने की योजना है. शहर में 22 जगहों पर ये एस्केलेटर लगाना तय हुआ है इसको लेकर सर्वे किया जा रहा है और जल्द ही जगह का चयन कर इस पर कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोअर बाजार से माल रोड आने के लिए लोगो को सौ से ज्यादा सीढ़ियां चढ़ कर आना पड़ता है. युवाओं को तो कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन खास कर बजुर्गों को सीढ़ियां चढ़ने में काफी मुश्किल होती है. जिसको देखते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में एस्केलेटर लगाने की योजना है और जहां पर एस्केलेटर नहीं लग सकेंगे वहां पर लिफ्ट लगाई जाएगी.

बता दें शिमला में लोअर बाजार से मालरोड आने के लिए लोगो को सीढ़ियों चढ़नी पड़ती है. यहां आने वाले पर्यटकों को ज्यादातर खासी परेशानी उठानी पड़ती है. पर्यटकों को घूम कर माल रोड पहुंचना पड़ता है. शहर में एस्केलेटर लगने से लोगो को काफी राहत मिलेगी. लोग चंद सेकंड में माल रोड पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 1 हजार करोड़ के एमओयू साइन, करीब 1700 लोगों को मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details