शिमला: दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते पिछले पांच दिन से हिमाचल पथ परिवहन निगम की करीब 22 बसें दिल्ली में फंसी हुई हैं. बस सेवा बंद होने के कारण दिल्ली जाने वाले या दिल्ली से हिमाचल आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार बीते 26 नवंबर से दिल्ली के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा बंद है. हालांकि अंबाला और हरिद्वार के लिए बस सेवा 4 दिन बाद शुरू कर दी गई है. सोमवार को शिमला से अंबाला और हरिद्वार रूट पर बसें रवाना कर दी गईं.
चंडीगढ़ तक जा रही हैं निगम की बसें
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की बजाये एचआरटीसी की बसें केवल चंडीगढ़ तक ही चलाई जा रही हैं. 26 नवंबर से पहले हिमाचल के विभिन्न रूटों से दिल्ली पहुंचीं करीब 22 बसें किसान आंदोलन के चलते वापस नहीं आ पाई हैं.