शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ महीने बाद आज एक बार फिर जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना काल में बंद हुआ जयराम सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित होगा.
इससे पहले फरवरी 2020 में अंतिम जनमंच का आयोजन हुआ था, जयराम सरकार का यह 21वां जनमंच है. लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हालांकि कोरोन की वजह से कार्यक्रम में कौन सा मंत्री कहां रहेगा इसमें बदलाव हुआ है.
जानिए जनमंच कार्यक्रम में जयराम सरकार का कौन सा मंत्री कहां जनसमस्याएं सुनेंगे.
- आज आयोजित होने वाले जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ठियोग.
- जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चंबा के भरमौर में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे.
- शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की में जनसमस्याएं सुनेंगे.
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी के पधर में रहेंगे.
- उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ऊना जिले के हरोली में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे.
- स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर जिले के ज्ञयाबुंग में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
- खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर के बड़सर में जनसमस्याएं सुनेंगे.
- वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले के बैजनाथ लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने गृह जिला सिरमौर के श्रीरेणुका जी में रहेंगे.
- राज्य योजना बोर्ड अध्यक्ष रमेश धवाला बिलासपुर सदर में रहेंगे.
- विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज कुल्लू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
जनमंच में सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष लोगों की समस्याएं सुनते हैं व मौके पर ही उनका निपटारा करते हैं. जनमंच में जिला से उपमंडल व ब्लॉक स्तर के उस क्षेत्र के सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं, इस कारण मौके पर ही लोगों की समस्या का समाधान हो पाता है. हर विभाग का अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जनमंच में लोगों को मिल जाता है.