हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 महीने बाद आज सजा जयराम सरकार का जनमंच, जानें मंत्रियों का शेड्यूल - जयराम सरकार का जनमंच

कोरोना काल में बंद हुआ जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नौ महीने बाद आज रविवार को हो रहा है. इससे पहले फरवरी 2020 में अंतिम जनमंच का आयोजन हुआ था, जयराम सरकार का यह 21वां जनमंच है. जनमंच कार्यक्रम लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित होगा.

21st Janmanch is being organized today
21st Janmanch is being organized today

By

Published : Nov 8, 2020, 10:22 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौ महीने बाद आज एक बार फिर जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना काल में बंद हुआ जयराम सरकार का यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित होगा.

इससे पहले फरवरी 2020 में अंतिम जनमंच का आयोजन हुआ था, जयराम सरकार का यह 21वां जनमंच है. लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. हालांकि कोरोन की वजह से कार्यक्रम में कौन सा मंत्री कहां रहेगा इसमें बदलाव हुआ है.

जनमंच कार्यक्रम.

जानिए जनमंच कार्यक्रम में जयराम सरकार का कौन सा मंत्री कहां जनसमस्याएं सुनेंगे.

  • आज आयोजित होने वाले जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ठियोग.
  • जल शक्ति एवं बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चंबा के भरमौर में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे.
  • शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की में जनसमस्याएं सुनेंगे.
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी के पधर में रहेंगे.
  • उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ऊना जिले के हरोली में जनमंच की अध्यक्षता करेंगे.
  • स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर जिले के ज्ञयाबुंग में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
  • खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर के बड़सर में जनसमस्याएं सुनेंगे.
  • वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले के बैजनाथ लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.
  • ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने गृह जिला सिरमौर के श्रीरेणुका जी में रहेंगे.
  • राज्य योजना बोर्ड अध्यक्ष रमेश धवाला बिलासपुर सदर में रहेंगे.
  • विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज कुल्लू में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

जनमंच में सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष लोगों की समस्‍याएं सुनते हैं व मौके पर ही उनका निपटारा करते हैं. जनमंच में जिला से उपमंडल व ब्‍लॉक स्‍तर के उस क्षेत्र के सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं, इस कारण मौके पर ही लोगों की समस्‍या का समाधान हो पाता है. हर विभाग का अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक जनमंच में लोगों को मिल जाता है.

जनमंच कार्यक्रम को लेकर सरकार की एसओपी

कोरोनाकाल के बीच प्रस्तावित जनमंच कार्यक्रम में बिना मास्क के किसी को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जनमंच में आने वालों के लिए कुर्सियां छह फीट की दूरी पर लगेंगी. इसके अलावा सर्दी और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को जनमंच में आने की इजाजत नहीं होगी.

प्रदेश सरकार ने इस बार जनमंच के आयोजन के संबंध में विशेष एसओपी जारी की है. आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को जनमंच आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों को जनमंच में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इसके अतिरिक्त, सभी लोगों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इनस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. आयोजन स्थल पर कोरोना टेस्टिंग का प्रावधान भी किया जाएगा.

पंडाल में कुर्सियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी कायम रखने के अलावा पंडाल में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग तथा मास्क की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. जनमंच के दौरान स्थापित काउंटर के बीच भी पर्याप्त दूरी होनी चाहिए. लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को फेस शील्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details