शिमला: कोरोना संकट के चलते देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसी बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. बाहरी राज्यों से लागों के आने के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिमाचल में पुलिस लोगों से लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए दिन भर अपनी जान जोखिम में डालकर जनसेवा में जुटी हुई है, लेकिन इस दौरान कई ऐसे गैर जिम्मदार लोग भी हैं जो नियमों को ताक पर रख कर कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.
एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अभी तक शिमला में कुल 211 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 186 गाड़ियां जब्त की गई हैं. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को चेतावनी दी गई, लेकिन जिन लोगों ने बार-बार कानून का उल्लंघन किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्ती से कार्रवाई की.