शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड में भी इजाफा हो गया है, जिससे ठिठुरन बंढ गई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ जहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं मध्यम और उच्चपर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी है.
बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें
बर्फबारी के चलते प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे के साथ 206 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं. शनिवार को मनाली, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई. लाहौल स्पिति में सबसे ज्यादा 140 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित हुई हैं. कुल्लू में बर्फबारी के चलते 28 संपर्क मार्ग के साथ दो नेशनल हाईवे पर भी आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई है. कुछ सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है.