शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार पिछले 20 सालों में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक साल 2004 से अब तक जनवरी में सबसे कम बादल बरसे. इससे पहले साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, इस साल सामान्य से 100 प्रतिशत कम बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना जताई जा रही है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि साल 2004 से अब तक का ब्यौरा शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के पास मौजूद है. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों के आंकड़े देखे तो इस साल जनवरी में सबसे कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. इस साल जनवरी में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि इससे पहले एक बार साल 2007 में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा यह अभी तक का आंकड़ा है. वहीं, आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना बनती हुई नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा 25 जनवरी के बाद प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन सकती है.