शिमला:जिला शिमला में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार रात न्यू शिमला थाना क्षेत्र के सेक्टर 3ए में एक 20 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक पूर्व पार्षद का बेटा बताया जा रहा है.
शिमला में 20 साल के युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
शिमला में 20 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और मौके पर छानबीन की. पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की न्यू शिमला में एक युवक ने फंदा लगा लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा और मौके पर छानबीन की. पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया, जहां शुक्रवार सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. युवक की आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब हे की इससे पहले कुफरी, टुटू में भी आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.