शिमला:भारत कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए हिमाचल सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. राजधानी में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोग जरुरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैx.
लॉकडॉउन का ज्यादा असर सब्जियों पर देखा जा रहा है. बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई कम आने के कारण शिमला में इसके दाम में बढ़ गए हैं. सब्जियों के दामों में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है. बाहरी राज्यों से ढली सब्जी मंडी में एक दिन में तीन गाड़ियां आती हैं और आज एक गाड़ी ही पहुंची है.