हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में लॉकडाउन का असर, सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी

शिमला में नी में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई कम आने के कारण शिमला में दाम में बढ़ गए हैं. सब्जियों के दामों में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

20 percent increase in prices of vegetables in shimla due to lockdown
सब्जियों की कीमतों में उछाल

By

Published : Mar 24, 2020, 12:30 PM IST

शिमला:भारत कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए हिमाचल सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है. राजधानी में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोग जरुरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैx.

लॉकडॉउन का ज्यादा असर सब्जियों पर देखा जा रहा है. बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई कम आने के कारण शिमला में इसके दाम में बढ़ गए हैं. सब्जियों के दामों में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ऐसे में आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है. बाहरी राज्यों से ढली सब्जी मंडी में एक दिन में तीन गाड़ियां आती हैं और आज एक गाड़ी ही पहुंची है.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाहरी राज्यों से सब्जी न आने के चलते दामों में वृद्धि हुई है. संजौली में सब्जी विक्रेता रवि कुमार का कहना है कि सब्जी मंडी में आज सब्जी महंगे दामों पर मिल रहा है. इस वजह से सब्जी के दामों में इजाफा हुआ है.

बता दें कि प्रदेश में अधिकतर चीजें बाहरी राज्यों से आती है. पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस के चलते लॉकडॉउन किया हुआ है. इसका असर पहाड़ों पर भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सब्जियां पंजाब और चंडीगढ़ से ही आती है. लॉकडाउन की वजह से सब्जियों की सप्लाई भी कम आ रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पहाड़ी इलाकों में SBI लोगों को कर रहा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details