हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोटखाई के पादंली गांव में कोरोना के 20 नए मामले से मचा हड़कंप, SDM ने लगाई धारा 144 - himachal today news

कोटखाई के पादंली गांव में 20 कोरोना के नए मामले सामने आने से एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने गांव में धारा 144 लगा दी है. उन्होंने आदेश जारी कर 5 से 12 दिसबंर तक लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने आदेश जारी कर लोगों से कारोना बीमारी से बचाव करने को कहा है.

20 new cases of corona in Padnali village of Kotkhai
फोटो.

By

Published : Dec 5, 2020, 10:48 PM IST

कोटखाई:देश में कोरोना के मामले जहां कम हो रहे हैं वहीं, कोरोना महामारी का प्रकोप हिमाचल में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में रोजाना कई केस सामने आ रहे हैं. जिससे स्थिति और ज्यादा बेकाबू हो रही है.

जिला शिमला के रामपुर, रोहड़ू के कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है जिससे संक्रमण रोका जा सके. वहीं, ठियोग और कोटखाई में लगातार बढ़ रहे मामलों से चिंता और बढ़ गई है. कोटखाई और जुब्बल में अब तक 700 से अधिक मामले आ चुके हैं और लगातार मामले बढ़ रहे हैं.

फोटो.

5 से 12 दिसबंर तक लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी

वहीं, कोटखाई के पादंली गांव में 20 कोरोना के नए मामले सामने आने से एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने गांव में धारा 144 लगा दी है. उन्होंने आदेश जारी कर 5 से 12 दिसबंर तक लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है. उन्होंने आदेश जारी कर लोगों से कारोना बीमारी से बचाव करने को कहा है.

फोटो.

वहीं, बीएमओ कोटखाई सुनिश चौहान का कहना है कि कोटखाई और जुब्बल में लगातार बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है और रोजाना मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोटखाई में सामाजिक समारोह में जाने से लोग नहीं मान रहे हैं जिससे संक्रमण ज्यादा फैल रहा है.

गांव में तीन मौत भी हो गई है

उन्होंने कहा कि पादंली गांव में शादी से कोरोना फैला और अब गांव में तीन मौत भी हो गई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बार बार लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें उसके बावजूद लोग बाजारों में घूम रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details