हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: खनेरी अस्पताल में बनाया गया 20 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर - corona patient in rampur

शिमला के रामपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए 20 बिस्तर वाला डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकार को संक्रमण से निपटने के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए थे.

20 beds Covid Care Center at Khaneri Hospital by health department
खनेरी अस्पताल में बनाया गया 20 बिस्तर वाला कोविड केयर सेंटर

By

Published : Dec 15, 2020, 3:19 PM IST

रामपुर बुशहरःजिला शिमला के रामपुर में स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा परिसरन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों के लिए 20 बिस्तर वाला डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है. इसके बनने से आईजीएमसी शिमला संक्रमितों का बोझ भी कम होगा.

अस्पताल में सोमवार से कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था शुरू हो गई है. इससे पहले अस्पताल पहुंचने वाले संक्रमितों को शिमला के आईजीएमसी और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रेफर किया जाता था लेकिन अब खनेरी अस्पताल में ही संक्रमितों को उपचार मिल सकेगा.

24 घंटे कर्मी तैनात रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने सरकार को संक्रमण से निपटने के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने 20 मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड वार्ड स्थापित किया है. इस वॉर्ड में 24 घंटे 16 कर्मी तैनात रहेंगे जिसमें चार विशेषज्ञ डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स, चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और तीन सफाई कर्मी और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हैं.

सभी सुविधाएं करवाई जा रही मुहैया
जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुमान नेगी ने बताया कि सोमवार को पहले दिन वॉर्ड में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को दाखिल किया गया है. इनके लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया सरकार द्वारा करवाई जा रही है. गौरतलब है कि यहां अधिक गंभीर स्थिति वाले मरीजों को ही रखा जाएगा जिन्हें पहले यहां से आईजीएमसी रेफर किया जाता था. प्रथम चरण में मरीजों को यहीं सभी सुविधाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ी शीतलहर, केलांग में पारा -19 डिग्री तक पहुंचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details