शिमला: राजधानी के समीप शोघी में एक बड़ा हादसा सामने आया है. पोल्ट्री फार्म साफ कर रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है.
औद्योगिक क्षेत्र शोघी में गोयल फूड वल्र्ड फैक्टरी के समीप पानी के टैंक में दो मजदूरों के शव बरामद हुए हैं. पानी के टैंक में मजदूरों के शव को पानी में तैरता देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिन मजदूरों के शव पानी के टैंक में मिले हैं उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी रविन्द्र (32) प्रवीण (26) के तौर पर की गई है. ये दोनों गोयल फूड वर्लड में काम करते थे. अंदेशा है कि इन दोनों की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.