हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर, हादसे में 2 लोग घायल - ठियोग में 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर

प्रदेश में हो रही बर्फबारी से ठियोग की सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के समीप एक गाड़ी के पहिए बर्फ पर फिसल गए और दूसरे वाहन से टकरा गई. हादसे में 2 लोगों को चोटें आईं है.

2 vehicles collide in Theog
बर्फबारी से दो वाहनों में टक्कर,दो को आई चोट

By

Published : Jan 7, 2020, 2:08 PM IST

ठियोग:हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी से ठियोग की सड़कों पर फिसलन के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के समीप एक गाड़ी के पहिए बर्फ पर फिसल गए और गाड़ी दूसरी ओर जाकर किसी वाहन से टकरा गई.

टक्कर के बाद दोनों वाहन फिसलते हुए सड़क के किनारे तक पहुंच गए. टक्कर में एक गाड़ी का अगला हिस्सा डैमेज हो गया. हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें भी आईं हैं. जानकारी के मुताबिक फिसलन से हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ी नाली के पास जाकर रूकी. अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में बर्फबारी के बाद गाड़ियों में फिसलन के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई जगह प्रशासन ने लोगों से आग्रह भी किया है कि गाड़ियों में चेन लगाकर चलें. खासकर वैसे लोग जरूर ये सावधानी बरतेंजो बाहरी प्रदेशों से बर्फबारी के दौरान घूमने आते हैं.

ये भी पढ़ें: मरम्मत के 15 दिन बाद खराब हुई मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की लिफ्ट, मरीज और तीमारदार परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details