हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड ड्यूटी के दौरान हिमाचल पुलिस के 2 हजार 750 जवान संक्रमित, 584 लड़ रहे कोरोना से जंग - कानून-व्यवस्था

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से जंग में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. प्रदेश भर में अब तक कुल 2 हजार 750 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें बद्दी के 99, बिलासपुर के 149, चंबा के 107, हमीरपुर के 92, कांगड़ा के 241, किन्नौर के 65, लाहौल-स्पीति के 50, कुल्लू के 67, मंडी के 196, शिमला के 267, सिरमौर के 160, सोलन के 114 और ऊना के 84 जवान अब तक संक्रमित हो चुके हैं.

shimla
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 2:16 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण से लड़ाई में मेडिकल कर्मियों के साथ पुलिसकर्मी भी फ्रंट लाइन पर लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस के काम कि प्रदेश भर में जमकर तारीफ भी हो रही है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने से लेकर दवा कारखानों की सुरक्षा पुलिस के जिम्मे हैं. असाधारण परिस्थितियों में घर-परिवार की चिंता छोड़ पुलिस का काम निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है.

अब तक 2 हजार 750 जवान हुए संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से जंग में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. प्रदेश भर में अब तक कुल 2 हजार 750 जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

संक्रमित होने वाले पुलिस जवानों के आंकड़े

इनमें बद्दी के 99, बिलासपुर के 149, चंबा के 107, हमीरपुर के 92, कांगड़ा के 241, किन्नौर के 65, लाहौल-स्पीति के 50, कुल्लू के 67, मंडी के 196, शिमला के 267, सिरमौर के 160, सोलन के 114 और ऊना के 84 जवान अब तक संक्रमित हो चुके हैं.

इसके अलावा फर्स्ट पुलिस बटालियन जुनगा के 18, पहली रिजर्व बटालियन के 105, दूसरी रिजर्व बटालियन के 116, तीसरी रिजर्व बटालियन के 271, चौथी रिजर्व बटालियन के 146, पांचवी रिजर्व बटालियन के 65, छठी रिजर्व बटालियन के 109कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए. साथ ही सीआईडी के 53, सीटीएस के 36, टीटीआर के 4, पीटीसी के 123 और पुलिस मुख्यालय के 13 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

584 जवान लड़ रहे कोरोना से जंग

2 हजार 750 जवानों में 2 हजार 161 जवान पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा वर्तमान में 584 जवानों का इलाज चल रहा है. इनमें 577 होम आइसोलेशन और 7 अस्पताल में हैं.

ये भी पढ़ें: संस्कार और सरोकार से हारेगा कोरोना, हिमाचल को जरूरत है ऐसे सेवादारों की

ABOUT THE AUTHOR

...view details