हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला ट्रैक पर चलेंगी 2 हॉली-डे स्पेशल रेल गाड़ियां, शेड्यूल तय - दो स्पेशल गाड़ियां

स्पेशल रेल गाड़ियां 1 मई से 15 जुलाई तक कालका-शिमला ट्रैक पर चलेंगी. इस सीजन के लिए ट्रेन नंबर 52459 और 52460 को ट्रैक पर चलाया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Apr 27, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Apr 27, 2019, 11:27 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में समर टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो गई है. काफी संख्या में पर्यटक मैदानी इलाकों से राजधानी में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटकों की आमद को देखते हुए रेलवे ने भी विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक पर इस सीजन में दो हॉली-डे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

समर सीजन के लिए कालका-शिमला ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियां 1 मई से ही चलेंगी. रेलवे ने इन गाड़ियों को चलाने के लिए शेड्यूल तय कर दिया है. हालांकि अभी इसका शेड्यूल फाइनल होने का इंतजार रेलवे को है. अब 1 मई से ट्रैक पर चलने वाली 5 गाड़ियों के साथ यह दो हॉली-डे स्पेशल गाड़ियां भी ट्रैक पर दौड़ेंगी. ये स्पेशल रेल गाड़ियां 1 मई से 15 जुलाई तक कालका-शिमला ट्रैक पर चलेंगी. इस सीजन के लिए ट्रेन नंबर 52459 और 52460 को ट्रैक पर चलाया जाएगा. सीजन की शुरुआत से ही रेलवे के पास गाड़ियां फुल आ रही हैं.

वीडियो

सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है. यही वजह है कि इस सीजन के लिए ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियों को चलाने की डिमांड रखी है. विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक का सफर करना पर्यटकों की पहली पसंद है. सीजन के दौरान काफी संख्या में पर्यटक टॉय ट्रेन में सफर का आनंद लेते हुए शिमला पहुंचते है.

वर्तमान में कालका-शिमला ट्रैक पर पांच गाड़ियां चलाई जा रही हैं. इन गाड़ियों में ही पर्यटक वीकेंड पर शिमला आ रहे हैं. कालका-शिमला रेल ट्रैक का सफर बेहद ही रोमांचकारी है. इस हैरीटेज सफर के घुमावदार रास्ते में ट्रेन 102 सुरंगों में से हो कर गुजरती हुई ऊंची-ऊंची पहाड़ियों का रोमांच देते हुए शिमला में प्रवेश करवाती हैं.

Last Updated : Apr 27, 2019, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details